रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद अब लोगों को पीओके के भारत में विलय के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
जम्मू. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद अब लोगों को पीओके के भारत में विलय के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद के संकल्प के मुताबिक, हमें पीओके आजाद कराकर भारत में विलय कराना है।
जम्मू में पार्टी दफ्तर में कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे जीवनकाल में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किया गया। यह इसलिए हुआ क्यों कि हमारी तीन पीढ़ियों ने इसके लिए बलिदान दिया।
'हम प्रार्थना करें कि अपने जीवनकाल में पीओके का विलय देख सकें'
सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक कदम के बाद हमें पीओके को पाकिस्तान से आजाद कराने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। 1994 में संसद में पास संकल्प के मुताबिक पीओके भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करें कि हम अपने जीवन काल में पीओके का भारत में विलय देख सकें और देश के लोग आजादी के साथ मुजफ्फराबाद जा सकें।
पाकिस्तान से केवल पीओके को लेकर बात होगी- राजनाथ सिंह
इससे पहले राजनाथ सिंह ने रविवार को हरियाणा में एक रैली मे कहा था कि पाकिस्तान से तब तक कोई बात नहीं होगी, जब तक वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो केवल पीओके पर अन्य किसी और मुद्दे पर नहीं।