जेएनयू में हॉस्टल की फीस 20 गुना बढ़ी, विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस के साथ झड़प

जेएनयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब और उग्र होता जा रहा है। जिसके कारण पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। जेएनयू के छात्र फीस बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस ने छात्रों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया 

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस समेत अन्य मांगों को लेकर जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच खबर आई है कि पुलिस और छात्रों के बीच जेएनयू दीक्षांत समारोह स्थल पर संघर्ष बढ़ता जा रहा है। पुलिस छात्रों को पीछे करने के लिए तमाम कोशिशें भी कर रही है। जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को पीछे करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया है।  स्थल के मुख्य गेट पर जुटे छात्रों को पुलिस ने थोड़ा सा पीछे किया है और पुलिस जवान भी यहां पहुंचे हैं। दोनों के बीच जारी संघर्ष में दो बेरीकेट टूट गए हैं। वहीं, कुछ देर पहले दक्षिणी दिल्ली रेंज के ज्वाइंट सीपी आनंद मोहन ने छात्रों से बातचीत की है। लेकिन छात्रों का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। 

यह छात्रों की मांगे 

Latest Videos

जेएनयू प्रशासन ने फीस में बढ़ोत्तरी करते हुए हॉस्टल में सिंगल रूम की फीस 10 रू से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही डबल रूम की फीस 20 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दी गई है। वहीं, मेस में वन टाइम रिफंडेबल मेस सिक्योरिटी राशि 5500 रुपए से 12 हजार रुपए कर दी गई है। जिसका जेएनयू के छात्र विरोध कर रहे है। 

छात्रों और पुलिस में झड़प

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को पुलिस लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों को विरोध थमने का नाम नहीं ले रही है। अपनी मांगों को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई है। जिसमें छात्रों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरेकेट्स को तोड़ दिया है। जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की जिसमें दोनों के बीच झड़प हुई। 

छात्रों के प्रदर्शन के आगे, फंस गए माननीय

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी और ड्रेस कोड के विरोध में 15 दिनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही परिसर में पुलिस मौजूद थी। जेएनयू से लगभग तीन किलोमीटर दूर एआईसीटीई का गेट बंद कर दिया गया था। यहां दीक्षांत समारोह का आयोजन चल रहा था, जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद थे। छात्रों के प्रदर्शन के कारण मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल कार्यक्रम स्थल से बाहर नहीं आ पा रहे थे।

लगाए पुलिस विरोधी नारे 

एक अधिकारी ने कहा कि जेएनयूएसयू के अध्यक्ष एश घोष और उपाध्यक्ष साकेत मून को कहा गया कि वे छात्रों से बात करें और मंत्री को जाने दें। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से गेट से हटने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। जेएनयू परिसर के उत्तर और पश्चिम द्वार के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए थे। साथ ही एआईसीटीई सभागार और जेएनयू के बीच बाबा बालकनाथ मार्ग पर, ट्रैफिक सिग्नल के पास, फ्लाईओवर के नीचे और कार्यक्रम स्थल के पास स्थित मार्ग पर बैरीकेडिंग की गई थी। छात्रों ने बैरिकेड तोड़ दिया और सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगे। प्रदर्शनकारियों में से कुछ को हिरासत में लिया गया है। वहीं, छात्र हाथों में तख्तियां लेकर दिल्ली पुलिस गो बैक के नारे लगा रहे थे। कुलपति एम जगदीश कुमार को "चोर’ कह रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts