जेएनयू के कुलपति पर हमला, टूटे कार के शीशे, कहा, मुझे नीचे खींचना चाहते थे छात्र

Published : Dec 14, 2019, 07:02 PM IST
जेएनयू के कुलपति पर हमला, टूटे कार के शीशे, कहा, मुझे नीचे खींचना चाहते थे छात्र

सार

जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार पर हमले की खबर है। उन्होंने खुद न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "आज मुझपर कुछ लोगों ने हमला किया। मैं स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स (जेएनयू) का दौरा करने गया था, जहां लगभग 10-15 छात्रों ने मुझे घेर लिया था। 

नई दिल्ली. जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार पर हमले की खबर है। उन्होंने खुद न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "आज मुझपर कुछ लोगों ने हमला किया। मैं स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स (जेएनयू) का दौरा करने गया था, जहां लगभग 10-15 छात्रों ने मुझे घेर लिया था। वे मुझ पर हमला करना चाहते थे। मुझे कार से नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे। सौभाग्य से मुझे सुरक्षाकर्मियों ने बचाया।" एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वीसी की कार का शीशा टूटा हुआ है।

PREV

Recommended Stories

केंद्र का कड़ा फैसला: आखिर इंडिगो की 115 फ्लाइट्स क्यों हटा दी गईं? वजह चौंकाने वाली
NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?