
नई दिल्ली. भारत को कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए एक और वैक्सीन मिल गई है। सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन(Johnson & Johnson) की सिंगल खुराक वाली वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग (emergency use) के लिए मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी है।
अप्रैल से भारत के संपर्क में थी कंपनी
अमेरिकी फार्मास्युटिकल चीफ ने भारत में क्लिनिकल ब्रिजिंग रिसर्च शुरू करने के लिए अप्रैल की शुरुआत में केंद्र से संपर्क किया था। इसके बाद उम्मीद जताई रही थी कि वैक्सीन जल्द भारत को मिल जाएगी।
वैक्सीन 66.3% तक प्रभावी है
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, हल्के से मध्यम कोविड -19 के लिए जेएंडजे वैक्सीन 66.3 प्रतिशत तक प्रभावी है वहीं गंभीर संक्रमण के लिए 76.3 प्रतिशत प्रभावी है। यह वैक्सीन 28 दिनों के बाद असर करती है। इसे लेने के बाद गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। US FDA ने फरवरी 2021 में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि वैक्सीन के बाद कुछ लोगों में ब्लक क्लॉटिंग की दिक्कत हुई थी। इसके बाद अमेरिका में इस वैक्सीन के इस्तेमाल में कमी आ गई।
50 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 50 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:'कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है। टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इन आंकड़ों में और बढ़ोतरी होगी और हमारे नागरिकों के लिए सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत टीकाकरण सुनिश्चित होगा।
यह भी जानें
यह भी पढ़ें
Covid 19: यूएई जाने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुईं फ्लाइट्स, देश में नए मामले फिर 40000 से नीचे
Action against Corona: 203 दिनों में 50 करोड़ डोज वैक्सीन लगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात
WhatsApp के जरिए भी मिलेगा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट, इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर करें डाउनलोड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.