CAA का विरोध करने वाले नेताओं पर बोले जेपी नड्डा, 'इनके लिए वोट पहले देश बाद में'

Published : Jan 23, 2020, 09:49 PM IST
CAA का विरोध करने वाले नेताओं पर बोले जेपी नड्डा, 'इनके लिए वोट पहले देश बाद में'

सार

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरूवार को कहा कि इन दलों के लिए वोट पहले और देश बाद में आता है। 

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरूवार को कहा कि इन दलों के लिए वोट पहले और देश बाद में आता है। शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का समर्थन करने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए नड्डा ने कहा कि 2003 में राज्यसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष मनमोहन सिंह ने तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का अनुरोध किया था।

भाजपा अध्यक्ष ने पालम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग सीएए के खिलाफ विरोध में बैठे हैं लेकिन एक भी कांग्रेस नेता ने इसकी निंदा नहीं की। अगर जेएनयू में कुछ होता है तो वे बिना देरी के पहुंच जाते हैं और शोर मचाना शुरू कर देते हैं।’’

हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, वोट नहीं
शाहीन बाग के प्रदर्शन का समर्थन करने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को परोक्ष रूप से घेरते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘उनके लिए वोट पहले आते हैं और देश बाद में। हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, वोट नहीं।’’ उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों को बताना चाहिए कि इस कानून में गलत क्या है।

एक समाचार चैनल से बातचीत में सिसोदिया ने कहा था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला