CAA का विरोध करने वाले नेताओं पर बोले जेपी नड्डा, 'इनके लिए वोट पहले देश बाद में'

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरूवार को कहा कि इन दलों के लिए वोट पहले और देश बाद में आता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 4:19 PM IST

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरूवार को कहा कि इन दलों के लिए वोट पहले और देश बाद में आता है। शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का समर्थन करने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए नड्डा ने कहा कि 2003 में राज्यसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष मनमोहन सिंह ने तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का अनुरोध किया था।

भाजपा अध्यक्ष ने पालम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग सीएए के खिलाफ विरोध में बैठे हैं लेकिन एक भी कांग्रेस नेता ने इसकी निंदा नहीं की। अगर जेएनयू में कुछ होता है तो वे बिना देरी के पहुंच जाते हैं और शोर मचाना शुरू कर देते हैं।’’

Latest Videos

हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, वोट नहीं
शाहीन बाग के प्रदर्शन का समर्थन करने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को परोक्ष रूप से घेरते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘उनके लिए वोट पहले आते हैं और देश बाद में। हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, वोट नहीं।’’ उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों को बताना चाहिए कि इस कानून में गलत क्या है।

एक समाचार चैनल से बातचीत में सिसोदिया ने कहा था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई