CAA के समर्थन में कोलकाता में भाजपा की रैली, नड्डा बोले, बंगाल के लोग देशभक्त

देशभर में हो रहे विरोध के बीच भाजपा ने कोलकाता में नागरिकता कानून के समर्थन में बड़ी रैली निकाली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2019 12:00 PM IST

कोलकाता. देशभर में हो रहे विरोध के बीच भाजपा ने कोलकाता में नागरिकता कानून के समर्थन में बड़ी रैली निकाली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, हमने सबने देखा कि प. बंगाल मोदीजी के साथ हैं और नागरिकता कानून का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, बंगाल के लोग देशभक्त हैं। 

नड्डा ने कहा, भारत में हमारे मुस्लिम भाई फलें, फूलें आगे बढ़े। कई चीफ जस्टिस बनें, राष्ट्रपति बनें, उपराष्ट्रपति बनें बड़े-बड़े पदों पर बैंठे। हमने उनको बराबर के दर्जे से देखा, उनको बराबरी का सम्मान दिया, उनको आगे बढ़ने में हमने पूरी मदद दी। 

'मोदी ने गांधी के वादे को पूरा किया'
उन्होंने कहा, महात्मा गांधी जी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू, सिख हर नजरिए से भारत आ सकते हैं, अगर वहां निवास करना नहीं चाहते। उस स्थिति में उनको नौकरी देना, उनके जीवन को सामान्य बनाना ये भारत सरकार का कर्तव्य है। जिसको पीएम मोदी जी ने पूरा किया। 

भ्रम पहला रही हैं ममता बनर्जी
नड्डा ने कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम जिसके बारे में ममता दीदी और इनके सारे नेताओं ने देश में भ्रम फैलाने और प्रदेश को गुमराह करने की कोशिश की है। ये अधिनियम नागरिकता देता है, किसी की नागरिकता लेता नहीं है। 

Share this article
click me!