जूनागढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, राजेश भाई चुडासमा ने फिर से खिलाया कमल

Published : Jun 04, 2024, 04:52 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 07:11 PM IST
JUNAGADH Lok Sabha Election Result 2024

सार

भाजपा ने गुजरात की जूनागढ़ सीट पर राजेश भाई चुडासमा और कांग्रेस ने हीराभाई जोतवा को टिकट दिया था। जिसमें बीजेपी की बड़ी जीत हुई है, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है।

JUNAGADH Lok Sabha Election Result 2024 : गुजरात की जूनागढ़ सीट पर बीजेपी का एक बार फिर जादू चल गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राजेश भाई चुडासमा (Chudasama Rajeshbhai Naranbhai) ने भारी वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट हीराभाई जोतवा (Hirabhai Jotva) को करारी हार दी है। जीत का श्रेय राजेश भाई ने जनता को दिया है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है। वहीं, हीराभाई जोतवा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने इसे जनता का जनादेश बताया और बीजेपी कैंडिडेट को शुभकामनाएं दी हैं।

जूनागढ़ लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- BJP के चुडासमा राजेशभाई नारणभाई ने 2014-2019 में जूनागढ़ सीट जीता

- चुडासमा राजेश भाई नारणभाई के पास 2019 में कुल संपत्ती 1 करोड़ रु. थी

- 2014 के चुनाव में राजेश भाई ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 74 लाख रु. शो की थी

- 12वीं पास चुडासमा राजेश भाई के ऊपर 2014, 2019 में 1-1 केस दर्ज था

- 2009 में जूनागढ़ सीट पर भाजपा के सोलंकी दीनु भाई बोघाभाई थे विनर

- सोलंकी दीनु भाई ने 2009 में अपनी दौलत 1 करोड़ रु. घोषित की थी

- जूनागढ़ की जनता ने 2004 में कांग्रेस के बरद जसुभाई धनाभाई को जिताया

- बरद जसुभाई धनाभाई के पास 2004 में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, 2 केस था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जूनागढ़ सीट पर 1642864 वोटर्स थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1485543 थी। 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय मिली थी। चुडासमा राजेशभाई नारनभाई को जूनागढ़ की जनता ने 547744 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार वंश पंजाबभाई भीमाभाई को 397533 वोट मिला था। वहीं, 2014 का इलेक्शन बीजेपी ने जीता था। उम्मीदवार चुडासमा राजेशभाई नारनभाई को 513179 वोट, जबकि हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार पंजाबभाई भीमाभाई वंश को 377347 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल