जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने जजों की नियुक्तियों पर उठाए सवाल, PM मोदी को लिखा लेटर

जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने पत्र में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्तियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। साथ ही जस्टिस पांडेय ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर भी लिखा है।  

Sushil Tiwari | Published : Jul 5, 2019 12:38 PM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:07 PM IST

इलाहाबाद. हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने पत्र में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों को नियुक्तियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि न्यायधीशों की नियुक्तियों के लिए कोई निश्चित मापदंड नहीं है। उन्होंने जजों की नियुक्तियों को परिवारवाद और जातिवाद से ग्रसित बताया है। साथ ही न्यायपालिका की गरिमा को बरकरार रखने के लिए सख्त फैसले लेने की बात भी उन्होंने पत्र में कही है। 

 

Latest Videos

पत्र में क्या लिखा है ?

जस्टिस रंगनाथ ने लिखा है 'न्यायपालिका वंशवाद और जातिवाद से ग्रसित है। जहां जजो के परिवार से होना ही अगला जज होना सुनिश्चित  करता है। अधीनस्थ न्यायलय (सबोर्डिनेट कोर्ट) के जजों को अपनी योग्यता सिद्ध करने पर चयनित होने का अवसर मिलता है। लेकिन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों की नियुक्ति का हमारे पास कोई निश्चत मापदंड नहीं है। केवल परिवारवाद और जतिवाद से ग्रसित नियुक्तियां की जाती हैं। 

PM मोदी से सख्त कदम उठाने की मांग
जस्टिस पांडेय ने 34 साल के कार्यकाल में उन्हें कई बार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को देखने का अवसर मिला है। उनका कानूनी ज्ञान संतोषजनक नहीं है। वहीं जब सरकार ने राष्ट्रीय न्यायिक चयन आयोग की स्थापना करने की कोशिश की तो सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप मानते हुए असंवैधानिक घोषित कर दिया था। जस्टिस पांडेय ने 20 साल के सुप्रीम कोर्ट के विवाद और अन्य मामलों का हवाला दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कठोर कदम उठाने की मांग भी की है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?