
कोलकाता. नागरिकता संशोधन व एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल में जारी विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। जहां, उन्हें मुस्लिमों ने चारों तरफ से घेर लिया। कैलाश विजयवर्गी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल, विजयवर्गीय मुर्शीदाबाद जा रहे थे। इस दौरान नवग्राम के पास मुस्लिमों की भीड़ ने घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायतों को सुनी नहीं।
सरकार पर लगाया आरोप
भीड़ में घिरने के बाद विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों मुस्लिमों ने घेर लिया है। अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ।
केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर ममता
ममता बनर्जी शुरुआत से ही नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोली हुई हैं। ममता ने ऐलान किया है कि वह इस कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। अभी तक इस कानून के खिलाफ उन्होंने तीन से अधिक रैलियां की हैं और सभी से एकजुट होने की मांग की है। इसके साथ ही लगातार तीन दिनों से वह सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है।