कैराना उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, सपा की इकरा हसन ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को हराया

Kairana Lok Sabha Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर बीजेपी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) को करारी हार मिली है। सपा की इकरा हसन ने उन्हें 69116 वोटों से शिकस्त दी। बसपा के श्रीपाल (Sripal) तीसरे स्थान पर रहीं।

Kairana Lok Sabha Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर बीजेपी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) को करारी हार मिली है। सपा की इकरा हसन (Iqra Choudhary) ने उन्हें 69116 वोटों से शिकस्त दी। बसपा के श्रीपाल (Sripal) तीसरे स्थान पर रहीं। 

कैराना लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- भाजपा के प्रदीप कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में किया कैराना फतह

- प्रदीप कुमार ने 2019 में कुल दौलत 1 करोड़ शो की थी, 5 केस दर्ज था

- 2014 के चुनाव में कैराना की जनता ने बीजेपी के हुकुम सिंह को जिताया

- हुकुम सिंह के पास 2014 में कुल संपत्ती 2 करोड़ रु. थी, 2 केस दर्ज था

- कैराना की जनता ने 2009 में बसपा को जिताया, तबस्सुम बेगम थे विनर

- 2009 में 10वीं तक पढ़ें तबस्सुम बेगम के पास कुल दौलत 1 करोड़ थी

- 2004 में कैराना सीट पर रालोद की अनुराधा चौधरी ने किया था कब्जा

- अनुराधा चौधरी के पास 2004 के चुनाव में कुल संपत्ती 4 करोड़ रु. थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में कैराना संसदीय सीट पर कुल मतदाता की संख्या 1666703, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1531767 था। कैराना की जनता ने 2019 में कमल खिलाया था। बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सांसद बने। उन्हें 566961 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार तबस्सुम बेगम को 474801 वोट मिला था। हार का अंतर 92160 वोट था। वहीं, 2014 में कैराना सीट पर बीजेपी को बहुमत मिला था। हुकुम सिंह को 565909 वोट, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन को 329081 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live