यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल हुआ तेलंगाना का काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर, पीएम मोदी ने दी बधाई

वारंगल स्थित यह शिव मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया। इतिहास के अनुसार काकतीय वंश के राजा ने इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में करवाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 1:00 PM IST

नई दिल्ली. यूनेस्को ने रविवार को तेलंगाना में स्थित काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा मंदिर) मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी।

 

क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- उत्कृष्ट! सभी को बधाई, खासकर तेलंगाना की जनता को। प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है। मैं आप सभी से इस राजसी मंदिर परिसर की यात्रा करने और इसकी भव्यता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का आग्रह करता हूं।

वारंगल का इकलौता शिव मंदिर
वारंगल स्थित यह शिव मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया। इतिहास के अनुसार काकतीय वंश के राजा ने इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में करवाया था। सबसे बड़ी बात यह है कि उस काल में बने ज्यादातर मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं, लेकिन कई आपदाओं के बाद भी इस मंदिर को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।  

Share this article
click me!