भक्तों के लिए बंद हुए कामाख्या मंदिर के कपाट, अंबुबाची मेला दूसरे साल भी रद्द

अंबुबाची मेले में हर साल करीब 25 लाख भक्त शामिल होते हैं। यह राज्य के पर्यटन कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण समारोहों में शामिल है। 

गुवाहाटी.  प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के द्वार भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी  मोहित चंद्र शर्मा ने कहा- कामाख्या मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अंबुबाची मेला लगातार दूसरे साल भी रद्द किया गया। केवल कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में अनुष्ठान किया जाएगा लेकिन इस दौरान भक्तों को एंट्री नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का कोविड-19 पर श्वेत पत्रः हमें तैयार रहना होगा क्योंकि तीसरी लहर के बाद भी और लहर आएगी

Latest Videos

उन्होंने कहा- अंबुबाची मेला के दिनों में भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मंदिर में हर वर्ष लगने वाले अंबुबाची मेले को लगातार दूसरे साल कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है और भक्तों को मंदिर के पास कहीं भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

 

 

25 लाख लोग शामिल होते हैं
अंबुबाची मेले में हर साल करीब 25 लाख भक्त शामिल होते हैं। यह राज्य के पर्यटन कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण समारोहों में शामिल है। इस दौरान चार दिन के लिए मंदिर के द्वार बंद रहते हैं। मान्यता है कि इन चार दिनों तक देवी कामख्या रजस्वला अवस्था में होती हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 4,243 लोगों की मौत हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल