
Kamal Haasan Kannada Remark: दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) के 'कन्नड़ तमिल से जन्मा है (Kannada is born out of Tamil)' वाले बयान ने Karnataka में भारी विवाद खड़ा कर दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म Thug Life की रिलीज़ अब राज्य में संकट में पड़ती दिख रही है। Karnataka Film Chamber of Commerce ने साफ किया है कि अगर हासन माफी नहीं मांगते तो फिल्म को राज्य में रिलीज़ नहीं किया जाएगा।
कर्नाटक फिल्म चैंबर के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा कि अगर कमल हासन माफी नहीं मांगते तो Thug Life फिल्म Karnataka में नहीं चलेगी। यह फिल्म इंडस्ट्री का नहीं, राज्य के सम्मान का मामला है। हमारे डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जिबिटर्स फिल्म को दिखाने के लिए तैयार नहीं हैं।
कमल हासन के इस बयान पर सभी राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा कि कन्नड़ की समृद्ध ऐतिहासिक परंपरा है और कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है।
वहीं, BJP के कर्नाटक प्रमुख बीवाई विजयेंद्र (BY Vijayendra) ने कहा कि अपनी मातृभाषा से प्रेम होना चाहिए लेकिन उसकी आड़ में दुसरी भाषा का अपमान करना सांस्कृतिक दिवालियापन है। एक कलाकार को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने माफी की मांग की।
कई प्रो-कन्नड़ संगठनों ने भी कमल हासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और तुरंत माफी की मांग की। इन संगठनों का कहना है कि राज्य के आत्मसम्मान पर चोट की गई है और इसका जवाब दिया जाएगा।
हालांकि, अभिनेता कमल हासन ने स्पष्ट किया है कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है। मैं कानून और न्याय में विश्वास रखता हूं। मेरा कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और केरल से प्रेम सच्चा है। अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा लेकिन अगर नहीं हूं तो नहीं।
फिल्म के रिलीज पर मंडरा रहे संकट को देखते हुए कमल हासन ने Karnataka High Court में याचिका दाखिल की है। अब कोर्ट का रुख इस विवाद को नया मोड़ दे सकता है।
Thug Life, जिसमें कमल हासन के साथ त्रिशा कृष्णन और सिलंबरसन टीआर भी हैं। यह तमिल सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है लेकिन अब इसका भविष्य Karnataka में विवाद और सियासी बयानबाज़ी के कारण अधर में लटक गया है।