बैंक घोटाला मामले में भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर क्या बोले कमलनाथ?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार रात को मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया। मोजर बेयर कंपनी के पूर्व निदेशक रतुल पुरी पर 354 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले का आरोप है।

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार रात को मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया। मोजर बेयर कंपनी के पूर्व निदेशक रतुल पुरी पर 354 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले का आरोप है।  सीबीआई ने रतुल पुरी समेत 5 लोगों के खिलाफ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया था। उधर, कमलनाथ का कहना है कि भांजे के कारोबार से उनका कोई संबंध नहीं है। साथ ही उन्होंने सीबीआई की इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताया।

कमलनाथ ने कहा, कार्रवाई पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण लग रही है। हमें पूरा भरोसा है कि अदालत सही कदम उठाएगी। वहीं, मोजर बेयर ने भी ईडी की कार्रवाई को गलत बताया। कंपनी ने कहा कि कानून के मुताबिक ही काम हुए हैं। मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में है। ऐसे में किसी की गिरफ्तारी प्रायोजित है। 

Latest Videos

रतुल के माता-पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज
2012 में रतुल ने मोजर बेयर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था। रतुल के पिता दीपक और मां नीता पुरी मोजर बेयर कंपनी के बोर्ड में सदस्य हैं। जांच एजेंसी ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं, उनमें दीपक, नीता के अलावा कंपनी से जुड़े संजय जैन और विनीत शर्मा के नाम भी शामिल हैं। 

अगस्ता वेस्टलैंड में भी रतुल के खिलाफ चल रही हैं जांच
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में मोजर बेयर के खाते को फ्रॉड घोषित किया था। बैंक का आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फंड जारी करवाया। इस लोन का निजी इस्तेमाल किया गया। इसके मामले के अलावा रतुल 3600 करोड़ रुपए की अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में भी जांच के घेरे में हैं। ईडी का कहना है कि रतुल के स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का इस्तेमाल रिश्वत लेने के लिए किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav