कमलेश मर्डर केस: तीन संदिग्ध हिरासत में, पत्नी ने दर्ज कराई दो मौलानाओं के खिलाफ FIR

शुक्रवार को हुए हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के मर्डर केस में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुजरात ATS ने इस मामले में देर रात सूरत से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सूरत. शुक्रवार को हुए हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के मर्डर केस में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुजरात ATS ने इस मामले में देर रात सूरत से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मर्डर केस में पांच लोग शामिल थे। सूरत से गुजरात एटीएस ने तीनों को हिरासत में लेकर रात को ही अहमदाबाद आ गई। बता दें कि मृतक कमलेश की पत्नी ने दो मौलानाओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत में लिखवाया कि इन दोनों ने साल 2016 में उनके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। 

हत्याकांड की साजिश सूरत में रचने की आशंका 
सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, हत्या के समय इस्तेमाल किया गया मोबाइल नेटवर्क और सूरत के मोबाइल नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि और सुराग इकट्ठा किया जा सके। इसके अलावा अहमदाबाद, भरुच और सूरत से कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इन के साथ पूछताछ जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश सूरत में रचे जाने की संभावना है।

Latest Videos

शुक्रवार को गला रेत कर हत्या
शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष तिवारी खुर्शीदबाग में स्थित अपने दफ्तर में थे कि दो लोग मिठाई का डिब्बा साथ लेकर उनसे मिलने आए। कमलेश तिवारी इस बात से अनजान थे कि उनकी हत्या भी हो सकती है। उन पर पहले पिस्टल से गोली चलाई गई लेकिन बाद में गला रेतकर हत्या की गई।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश