यूपी की राजधानी में शुक्रवार को हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले सभी आरोपियों की पहचान हो गई है।
लखनऊ. यूपी की राजधानी में शुक्रवार को हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। आरोपी जिस मिठाई के डिब्बे में हथियार लाए थे, उससे काफी मदद मिली। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इसका किसी आतंकी संगठन से कोई लिंक नहीं मिली।
डीजीपी ने बताया कि गुजरात और उत्तर प्रदेश पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। इनका नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और खुर्शीद अहमद हैं। दो और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक राशिद भी है, वह कम्प्यूटर एक्सपर्ट है, दर्जी की दुकान पर काम करता है। उसी ने हत्या की साजिश रची है।
क्या है पूरा मामला
घटना को नाका थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। यहां खुर्शेदबाग कॉलोनी में हिंदू समाज पार्टी का मुख्यालय है। यही पर कमलेश तिवारी की दर्दनाक हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता नेता को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चाकू से 13 बार किया हमला
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, दो भगवा कपड़े पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर नेता से मिलने उनके कार्यालय आए थे। डिब्बे में रिवॉल्वर और चाकू छिपाकर लाए थे। आरोपियों ने नेता के साथ बातचीत के दौरान चाय पी और इस बीच उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने 13 बार चाकू से हमला किया। इसके बाद उनका गला रेत दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
एक महीने में चार नेताओं की हत्या
उप्र में यह एक महीने में तीसरे दक्षिणपंथी नेता की हत्या है। इससे पहले 8 अक्टूबर को भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह की देवबंद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 10 अक्टूबर को यहीं भाजपा नेता कबीर तिवारी की हत्या की गई थी। इसके अलावा 13 अक्टूबर को देवबंद में ही भाजपा पार्षद धारा सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी।