कमलेश तिवारी की पत्नी को बनाया गया हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष, 8 दिन बाद लिया गया फैसला

तिवारी की हत्या के बाद से उनका परिवार लगातार आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है। 

लखनऊ. कमलेश तिवारी की पत्नी को हिंदू समाज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की गई है। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरन तिवारी को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। किरन तिवारी अब इस पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेंगी।

बता दें कि कमलेश तिवारी हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे जिनके समर्थकों ने उनकी पत्नी अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लिया। तिवारी की हत्या के बाद से उनका परिवार लगातार आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है। 

Latest Videos

बता दें कि कमलेश तिवारी की शुक्रवार 18 अक्टूबर को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के मुख्यालय में घुसकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले ही कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल दो लोगों में से किसी एक की सूचना देने वाले को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी। अगर यह सूचना दोनों के लिए होगी तो राशि 5 लाख रुपये हो जाएगी। यह ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी की ओर से किया गया था। 

लखनऊ में हुई थी हत्या

दो भगवा कपड़े पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर नेता से मिलने उनके कार्यालय आए थे। डिब्बे में रिवॉल्वर और चाकू छिपाकर लाए थे। आरोपियों ने नेता साथ बातचीत के दौरान चाय पी और इस बीच उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने 13 बार चाकू से हमला किया। इसके बाद उनका गला रेत दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान