कानपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के रमेश अवस्थी ने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद मिश्रा को किया पराजित

KANPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की कानपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा (Alok Misra) हार गए हैं। बीजेपी के रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) ने 20968 मतों से पराजित किया है।

 

rohan salodkar | Published : Jun 1, 2024 10:20 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 08:00 PM IST

KANPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की कानपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा (Alok Misra) हार गए हैं। बीजेपी के रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) ने 20968 मतों से पराजित किया है। रमेश अवस्थी को कुल 443055 मत मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को कुल 422087 मत मिले। बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। जिन्हें 12032 मत मिले और इनकी जमानत जब्त हो गई।

कानपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- BJP के सत्यदेव पचौरी को 2019 में कानपुर में मिला जीत का आर्शीवाद

- सत्यदेव पचौरी के पास 2019 के चुनाव में 13 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी थी

- 2014 में कानपुर की जनता ने BJP के डॉ. मुरली मनोहर जोशी को जिताया

- डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने 2014 में 7 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी घोषित की थी

- कानपुर सीट पर 2009 में कांग्रेस के श्रीप्रकाश जयसवाल का राज रहा था

- 12वीं तक पढ़े श्रीप्रकाश जयसवाल के पास 2009 में 3 करोड़ की दौलत थी

- 2004 में कानपुर सीट पर INC का कब्जा था, श्रीप्रकाश जयसवाल विनर थे

- 10वीं पास श्रीप्रकाश जयसवाल ने 2004 में 1 cr. की संपत्ती घोषित की थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में कानपुर सीट पर कुल मतदाता की संख्या 1632983 था, जबकि 2014 में यह संख्या 1611248 था। 2019 के इलेक्शन में कानपुर सीट पर कमल खिला था। बीजेपी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी 468937 वोट पाकर सांसद बने थे। कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जयसवाल को 313003 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में कानपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा था। उम्मीदवार डॉ. मुरली मनोहर जोशी को 474712 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जयसवाल को 251766 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev