भाजपा नेता और पूर्व आप विधायक ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, केजरीवाल पर दिल्ली से दूर अखलाक के घर जाने का टाइम था, लेकिन दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी अफसर अंकित शर्मा के घर जाने का वक्त नहीं है।
नई दिल्ली. भाजपा नेता और पूर्व आप विधायक ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, केजरीवाल पर दिल्ली से दूर अखलाक के घर जाने का टाइम था, लेकिन दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी अफसर अंकित शर्मा के घर जाने का वक्त नहीं है। उत्तर प्रदेश के दादरी में अखलाक की मौत मॉब लिंचिंग में हुई थी। भीड़ को शक था कि अखलाक गो हत्या के लिए गायों को ले जा रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''दिल्ली से दूर, अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को मुख्यमंत्री निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला। अंकित के घर भी जाओ।''
नाले में मिली थी अंकित शर्मा की लाश
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में 23, 24 और 25 फरवरी को हिंसा हुई थी। इसमें अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 300 से ज्यादा जख्मी हैं। यह हिंसा नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध करने वाले गुटों के आमने सामने आने के बाद शुरू हुई थी।
इसी बीच बुधवार को दिल्ली के चांद बाग इलाके में आईबी के असिस्टेंट सिक्योरिटी अफसर का शव बरामद किया गया था। इनकी पहचान अंकित शर्मा के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि शर्मा की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई है । उनके पुरे शरीर पर चाकुओं से वार किया गया था।