कपिल सिब्बल ने इंडिया गठबंधन को एकजुट होकर सरकार से लड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने बीजेपी पर राम-रहीम की बात करने और विकास-रोजगार के मुद्दों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने इंडिया गठबंधन को सुझाव देते हुए कहा कि इस सरकार से लड़ना है तो एकजुट होना पड़ेगा, इसी के साथ विपक्ष को देश के मुद्दों को उठाना पड़ेगा। साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया बदल गई पर हिंदुस्तान नहीं बदलेगा, क्योंकि बीजेपी को तो राम-रहीम की बात करनी है। विकास और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और जमकर खरी-खोटी सुनाई। साफतौर पर कहा कि आज के समय में भी देश का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। इसको लेकर उन्होंने मंडियों का जिक्र भी किया।