पीएम नरेंद्र मोदी ने कारगिल के शौर्य वीरों किया नमन, बोलें-युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, पूरा देश लड़ता है

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम ने समारोह को संबोधित किया और बोले, 'युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, पूरा देश लड़ता है।' इसके साथ ही उन्होंने कारगिल के शौर्य वीरों को नमन भी किया उनकी वीरता और बहादुरी को सलाम किया।
 
सेना के जवानों ने दी प्रस्तुति 

सेना के जवानों ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री की मौजूदगी में साहस और शौर्य से भरी हुई एक संगीतमय प्रस्‍तुति भी दी। समारोह के दौरान जवानों द्वारा सीमा पर शहीद हुए जवानों की वीरगाथा भी दिखाई की गई। 

Latest Videos

 

भावुक हुए पीएम मोदी

करगिल विजय दिवस समारोह के दौरान कारगिल में शहीद हुए एक जवान की पत्नी को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान महिला ने आपबिती सुनाई जिसे सुनकर वहां मौजूद पीएम से लेकर सभी लोग भावुक हो गए। 

पाकिस्तान पर साधा निशाना

पीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और बोलें कि उन्हें इस बात का अंदाजा ना थी की कारगिल युद्ध में भारतीय सेना इस तरह से जवाब देगी। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts