
Karnataka Assembly Election. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं और बीजेपी के लिए जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान सोमवार को उन्होंने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। कर्नाटक के कुर्ग के प्राकृति सौंदर्य का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि बीजेपी सरकार बनी तो ऐसे स्थानों को संरक्षित किया जाएगा। साथ ही इन जगहों को पर्यटन की दृष्टि से भी प्रमोट किया जाएगा।
कर्नाट में अमित शाह: ट्वीट करके शेयर किया वीडियो
कर्नाटक के कूर्ग पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि कुर्ग का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है। राज्य की भाजपा सरकार प्रकृति द्वारा प्रदत्त ऐसी सुंदर जगहों को प्रमोट करेगी। राज्य सरकार ऐसे स्थानों को बढ़ावा देगी और संरक्षित करने का प्रयास करेगी। इतना ही नहीं राज्य सरकार पर्यटन की दृष्टि से भी ऐसे स्थानों को प्रमोट करेगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कर्नाट में अमित शाह: कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को है। इसके लिए सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं। दक्षिण भारत में लंबे समय तक बीजेपी को उत्तर भारत की पार्टी समझा जाता रहा, लेकिन कर्नाटक जैसे राज्य में बीजेपी ने सरकार बनाकर इस भ्रम को तोड़ा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधने के साथ ही पीएफआई बैन, हिंदी भाषा सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर राय व्यक्त की।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.