Karnataka Election 2023: Bailhongal में मोदी की हुंकार, कहा- कर्नाटक में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार चाहती है जनता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रधानमंत्री ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

 

PM Modi Karnataka Election. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार-प्रसार में तेजी आ गई है। 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की। रैली के बाद बैलहोंगल ( Bailhongal) में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एकजुटता ही कर्नाटक के विकास का सबसे बड़ा सूत्र है। आज कर्नाटक के खिलाफ जिस तरह की साजिश हो रही है, कर्नाटक की पहचान बदलने की कोशिश हो रही है... जिस तरह कांग्रेस ने तुष्टिकरण का सबसे बड़ा आधार बना दिया है। कर्नाटक के लोगों को इससे सतर्क रहना है। आप लोगों की एकजुटता ही कांग्रेस और उसके जैसी सोच वाले लोगों को परास्त करेगी।

पीएम ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों में मुझे कर्नाटक में कई जगह जाने का मौका मिला है और मैंने देखा है कि कर्नाटक ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। चाहे युवा हों, चाहे महिलाएं हों, किसान हों, मजदूर हों, शहर हो या गांव हो... चारों ओर उत्साह और उमंग है और एक ही नारा सुनाई दे रहा है- ई बारिया निर्धारा...बहुमतदा बीजेपी सरकारा!  पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में जहां कभी रेल और रोड बदहाल स्थिति में थी, वहां अब एयरपोर्ट और आधुनिक रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। भाजपा के पास कर्नाटक को देश का नंबर-1 स्टेट बनाने के लिए भविष्य का रोड मैप है।

Latest Videos

कर्नाटक के बैलहोंगल में पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित

शॉर्टकट गर्वनेंस ने ही देश में वोट बैंक की खराब राजनीति को जन्म दिया है। जब कोई शॉर्टकट राजनीति करता है तो कांग्रेस की तरह सबसे पहले यही सोचता है कि समाज को बांट दो, समाज के टुकड़े-टुकड़े कर दो, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ, गांव को शहर से लड़ाओ... पंथ के नाम पर बांट दो, संप्रदाय के नाम पर बांट दो। इससे विकास नहीं होता है। जो नौजवान 21वीं सदी में पैदा हुआ है वो अपना भविष्य शॉर्टकट वालों के हाथ छोड़कर कट-शॉर्ट होना नहीं चाहता है।

दिल्ली में बैठा 'शाही परिवार' अपने रिमोट से यहां के नेताओं को कंट्रोल करके रखता है और जेडीएस तो है ही एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी। जेडीएस की जवाबदेही उसके मालिक परिवार के प्रति ही है। लेकिन मोदी के लिए कर्नाटक का हर परिवार मेरा परिवार है। हमारी जवाबदेही आपके प्रति है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को लिया आढ़े हाथ

जिसके लिए अपने परिवार का गौरवागान ही एकमात्र एजेंडा हो वह सामान्य परिवार के बलिदानों और उनके दुख-सुख की चिंता नहीं कर सकता है। इसलिए वह बार-बार वीर सावरकर जी को गाली देते हैं, उनके खिलाफ झूठ फैलाते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर जब जीवित थे तब डगर-डगर उनका अपमान किया, बार-बार बाबा साहेब को अपमानित किया।

गारंटी के नाम पर कांग्रेस ने धोखा दिया और भाजपा ने आकर काम किया। कांग्रेस ने 2004 में बिजली को लेकर गारंटी दी थी और कहा था- 3-4 साल में देश के हर घर को बिजली देंगे लेकिन 2014 में मैनें देखा कि 2.5 करोड़ से अधिक घरों में बिजली नहीं पहुंची है...भाजपा सरकार ने सौभाग्य योजनाा के जरिए बहुत कम समय के भीतर देश के हर परिवार को बिजली कनेक्शन दिया।

कांग्रेस के शासन में गन्ना किसानों का बकाया एक बहुत बड़ी समस्या रहती थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने उसके स्थाई समाधान पर भी काम किया। बीते 9 वर्षों में हमने गन्ने से इथेनॉल बनाने पर बहुत अधिक बल दिया। कांग्रेस के पास इसको लेकर ना तो सोच थी और न ही इसके लिए सही नीयत थी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: रैली में क्या बोले पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुदाबिद्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव पेस बनाम ब्रेक के बीच है। यह चुनाव डबल इंजन बनाम रिवर्स गियर के बीच है। यह चुनाव कर्नाटक की जनता लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम विकास की बात करते हैं, वे गालियां देते हैं। हम भ्रष्टाचार दूर करने की बात करते हैं तो कांग्रेस को बुरा लगता है। 

दुनियाभर में भारत की वाहवाही हो रही है

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के हर कोने में भारत की वाहवाही हो रही है। ये आपके एक वोट के कारण हो रहा है। आपके एक वोट ने दिल्ली में मजबूत सरकार बनाई, आपके एक वोट ने दिल्ली में स्थिर सरकार बनाई जिसके कारण आज दुनिया में देश का नाम बन रहा है। ये आपके वोट की ताकत है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है, हमारे सेना के वरिष्ठ लोगों को गालियां देने तक का पाप करती है।

बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता कर्नाटक का विकास

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास FDI कर्नाटक में आता था लेकिन हमें मिले तीन साल में ही ये तीन गुना सालाना बढ़ कर 90 हजार करोड़ रुपये हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता कर्नाटक का विकास है।  आज कल कोई भी मोदी को गाली दे रहा है। क्या कर्नाटक में कोई भी गाली संस्कृति को स्वीकार करता है? क्या कर्नाटक गाली देने वाले को माफ कर देता है?जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो 'जय बजरंग बली' बोल कर इन्हें सजा दे देना।

कर्नाटक को नंबर-1 बनाना बीजेपी का सकंल्प

पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उन्हें सम्मान देता है लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस उनका अपमान करती है और उन्हें गालियां देती है। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को नंबर-1 बनाना, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना। जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं, कांग्रेस उन्हें बचाने आ जाती है। इतना ही नहीं, रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे Anti-National लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मोदी ने छुए महिला कैंडिडेट के पैर

कर्नाटक के सूलिया (आरक्षित) सीट से भागीरथी मुरूल्या बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। मंच पर उन्होंने पीएम मोदी का पैर छूने की कोशिश लेकिन पीएम ने उन्हें रोक लिया और खुद ही महिला प्रत्याशी के पैर छुए। सुलिया दक्षिण कर्नाटक का बेहद गरीब इलाका है। भागीरथी पुरूल्या बेहद गरीब परिवार से आती हैं और उनके पास 8 लाख की चल संपत्ति है। उनके पास कोई गाड़ी नहीं है और वे किराये के वाहन से प्रचार कर रही हैं। भागीरथी बीड़ी मजदूर के तौर पर काम करती हैं लेकिन वे आरएसएस की सपोर्टर रही हैं।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

Karnataka Election 2023: कलबुर्गी में बोले PM Modi, भाजपा की संतुष्टिकरण नीति से हारा कांग्रेस का तुष्टिकरण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी