Karnataka Assembly Session 2023: विधानसभा में हंगामे के बाद BJP के 10 विधायक सस्पेंड, बाहर भी जमकर हुआ बवाल

कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly Session 2023) में बुधवार को बड़ा हंगामा हो गया जिसके बाद स्पीकर ने बीजेपी के 10 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।

 

Karnataka Assembly Session. कर्नाटक में विधासभा सत्र के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने बीजेपी के 10 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि बीजेपी के विधायकों ने स्पीकर पर पेपर उछाले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

कर्नाटक में बीजेपी के 10 विधायक सस्पेंड

Latest Videos

कर्नाटक विधानसभा में बुधवार का सत्र काफी हंगामेदार रहा, इस दौरान बीजेपी के 10 विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। बीजेपी विधायकों पर यह आरोप है कि उन्होंने वेल में जाकर नारेबाजी की और उप सभापति रुद्रप्पा लमानी पर कागज भी फेंक। कारण यह बताया जा रहा है कि स्पीकर ने बिना लंच ब्रेक के सदन की कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया था, जिससे भाजपा के विधायक नाराज हो गए। इसी के बाद विधानसभा में नारेबीजी और पेपर फेंकने की बातें सामने आईं।

आखिर कर्नाटक विधानसभा में क्या हुआ

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि जो विधायक दोपहर का लंच करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं और फिर चर्चा में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान विपक्षी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी की और कागज फेंके। काफी देर तक विधानसभा में हंगामे की स्थिति बनी रही। असेंबली के मार्शलों ने सभापति की चेयर को चारों तरफ से घेर लिया। हंगामे के बाद बीजेपी के 10 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया।

इन विधायकों को सस्पेंड किया गया

बीजेपी के विधायक सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल, आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड. आरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू, भरत शेट्टी को विधानसभा के विशेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इस निलंबन के बाद पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है और बिना किसी कारण के बीजेपी विधायकों को सस्पेंड किया गया है। बीजेपी के कई विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

यह भी पढ़ें

सीमा हैदर का असली नाम मारिया खान! बच्चों को ट्रेंड करके लाई थी भारत...तीसरे शख्स ने दी ट्रेनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम