Karnataka Bajrang Dal Activist Murder : कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद से तनाव है। 26 साल के इस कार्यकर्ता ने हिजाब को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद रविवार रात उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है।
बेंगलुरू। कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab Row) के बीच एक बजरंग दल (Bajrang Dal Activist) के कार्यकर्ता की हत्या के मामले से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शिवमोगा (Shivmogga) जिले में हुई इस वारदात के बाद से इलाके में धारा 144 (Section144) लागू कर दी गई है। घटना से गुस्साए लोगों ने पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि हर्ष नामक इस 26 वर्षीय कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया में हिजाब को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद से उसे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
घटना ने लिया संप्रदायिक रंग, सीएम रख रहे नजर
रविवार रात उसकी हत्या के बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है। कर्नाटक के मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि मुस्लिम गुंडों ने हर्ष की हत्या की है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने गृह मंत्री से फोनपर बात की। कर्नाटक के गृह मंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि 4-5 युवकों के समूह ने युवक की हत्या की है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है। कानून--व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए स्कूल--कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। घटना के बाद से सरकार कानून--व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें कर्नाटक: हिजाब के खिलाफ FB पोस्ट लिखने पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या;मंत्री बोले-उसे मुस्लिम गुंडों ने मारा
मंत्री बोले – मुस्लिम गुंडों ने की हत्या, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे
हत्या के बाद मांड्या सांसद सुमलता अंबरीश ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कुछ लोगों का समूह जनता को भड़का रहा है। हालांकि, सरकार स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक के मंत्री नारायण गौड़ा ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी डीसी और एसपी से मिली है। मैंने सीएम और गृह मंत्री से मुद्दे को लेकर बात की है। अधिकारियों को कानून--व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूं। उसकी हत्या 'मुसलमान गुंडों' ने की है। उन्होंने बताया कि वह खुद शिवमोगा जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि गुंडागर्दी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें हिजाब विवाद: शिवमोग्गा में स्कूल के बाहर हंगामा करने वाले 58 स्टूडेंट्स सस्पेंड; सिंदूर को भी परमिशन नहीं
डीसी ने कहा– स्थिति नियंत्रण में, पुलिस– RAF तैनात
शिवमोगा जिले के डीसी डॉ. सेल्वामणि आर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही आरएएफ (RAF) को भी तैनात कर दिया गया है। इलाके में धारा 144 लागू है। मामले की जांच जारी है।
गृह मंत्री बोले - हिजाब से संबंधित नहीं था मामला
26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष पेशे से टेलर था। रविवार देर रात भारती कॉलोनी में रविवर्मा स्ट्रीट के पास उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार 4 से 5 अराजकतत्वों ने उसका पीछा किया और पकड़कर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि मामला राज्य में जारी हिजाब विवाद से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा कि लेकिन हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। शिवमोग्गा में अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक के परिवार से बात की।
यह भी पढ़ें hijab controversy: हिजाब पहनने से रोकने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR