कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या ने की आत्महत्या, बेंगलूरू स्थित फ्लैट में लटका मिला शव

Published : Jan 28, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 03:43 PM IST
कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या ने की आत्महत्या, बेंगलूरू स्थित फ्लैट में लटका मिला शव

सार

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की पोती सौंदर्या (Soundarya) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 30 साल की सौंदर्या के शव का बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल (Bowring and Lady Curzon Hospital) में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। सौंदर्या बेंगलूरू के एमएस रमैया अस्पताल में एक डॉक्टर थीं। 

बेंगलुरू। कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की पोती डॉ. सौंदर्या (Soundarya) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 30 साल की सौंदर्या का शव उनके बेंगलुरू के वसंत नगर स्थित फ्लैट में लटकता हुआ मिला। बाद में इसे बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल (Bowring and Lady Curzon Hospital) ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कुछ मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने येदियुरप्पा के घर पहुंचे। सौंदर्या बेंगलूरू के एमएस रमैया अस्पताल में एक डॉक्टर थीं। पुलिस के अनुसार, वह शहर के माउंट कार्मेल कॉलेज के पास एक अपार्टमेंट में अपने पति और छह महीने के बच्चे के साथ रह रही थीं।

सुबह 8 बजे निकले थे पति, दो घंटे बाद मिली जानकारी
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सौंदर्या के पति नीरज शुक्रवार सुबह 8 बजे अस्पताल के लिए निकल गए थे। आशंका जताई जा रही है कि नीरज के घर से जाने के करीब दो घंटे बाद सौंदर्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब घर पर काम करने वाली महिला ने घर पर आकर बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसने डॉ. नीरज को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नीरज ने भी सौंदर्या को फोन लगाया, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर सौंदर्या पंखे से लटक रही थीं। उन्हें तुरंत नीचे उतारकर बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। 

2018 में हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि सौंदर्या बेंगलुरू के वसंत नगर स्थित फ्लैट में रहती थीं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉ. सौंदर्या ने किस वजह से ये कदम उठाया। सौंदर्या ने 2018 में डॉ. नीरज एस के साथ शादी की थी। सौंदर्या और उनके पति एक ही अस्पताल में काम करते थे। उनकी एक चार माह की बेटी है। बेंगलुरू के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनकी मौत की खबर से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग