कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नए मामले सिर्फ 3 दिन में डबल, सीएम बोम्मई ने अफसरों के साथ की इमरजेंसी मीटिंग

Published : Jan 17, 2022, 05:51 PM IST
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नए मामले सिर्फ 3 दिन में डबल, सीएम बोम्मई ने अफसरों के साथ की इमरजेंसी मीटिंग

सार

Covid 19 In karnataka : बढ़ते संक्रमण के बीच युवाओं का बीमार होना और डरा रहा है। राज्य में 20 साल से कम उम्र के लोगों के संक्रमित होने वालों की संख्या भी दोगुनी हो गई है। 16 जनवरी रविवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 19.2 फीसदी तक पहुंच गई, जो इस महीने की शुरुआत में 2 फीसदी से भी कम थी।

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोना वायरस (Covid 19) तेजी से फैल रहा है। राज्य में 12 जनवरी तक संक्रमण के 92,182 नए मामले आए थे। इसके बाद सिर्फ तीन दिनों में 86,521 और मामले दर्ज किए गए। यानी तीन दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी तक बढ़ गई है। कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट 22 से 25 फीसदी तक पहुंच चुका है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम बसवराज बोम्मई ने सोमवार को एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर, स्वास्थ्य विभाग के अफसर और टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के एक्सपर्ट भी मौजूद थे। 

20 से कम उम्र वाले युवा हाे रहे संक्रमित
बढ़ते संक्रमण के बीच युवाओं का बीमार होना और डरा रहा है। राज्य में 20 साल से कम उम्र के लोगों के संक्रमित होने वालों की संख्या भी दोगुनी हो गई है। 16 जनवरी रविवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 19.2 फीसदी तक पहुंच गई, जो इस महीने की शुरुआत में 2 फीसदी से भी कम थी। राज्य के कोलार में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 25 फीसदी, तुमकुर में 24.3 फीसदी, बेंगलुरु शहरी में 22.3, बेंगलुरु ग्रामीण में 19.9, हावेरी में 2.5 फीसदी (सबसे कम) दर्ज की गई। 

इन इलाकों में संक्रमण की रफ्तार से राहत
हालांकि, कुछ इलाकों में राहत है, लेकिन जिस तरह से वायरस का प्रसार हो रहा है, उससे लगता है कि यदि इसे रोका नहीं गया तो जल्द ही संक्रमण और तेजी से फैलेगा। राज्य के कोप्पल, बागलकोट, रामनगर, चामराजनगर और दक्षिण कन्नड़ में संक्रमण दर (TPRs) 3 से 6 फीसदी के बीच है. वहीं उत्तर कन्नड़, चिकमंगलुरु, विजयपुरा, रायचूर, कोडागू, उडुपी, बेलगावी और दावणगेरे में पॉजिटिविटी रेट 6 से 10 फीसदी के बीच है। बाकी जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है। 

कर्नाटक में ही मिला था ओमीक्रोन का पहला केस 
कर्नाटक में ही ओमीक्रोन का पहला मरीज सामने आया था। तब से पूरे देश में नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 32,20,087 तक पहुंच चुकी है, जबकि कोविड से अब तक 38,431 लोगों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें
Covid-19 vaccine किसी को भी जबरिया नहीं लगाई जा सकती, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
Omicron से जूझने वाले इस देश ने टेस्टिंग-ट्रेसिंग को रोका, नो Lockdown नो Quarantine, सामान्य जीवन पर जोर

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?