Karnataka Election 2023: थम गया चुनाव प्रचार, मतदाताओं को गाड़ी से बूथ तक नहीं ला सकेंगी पार्टियां

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोई भी पार्टी या प्रत्याशी वोटरों को पोलिंग बूथ तक गाड़ी से नहीं ला सकते।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka assembly elections 2023) के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। मतदान 10 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर रहा है।

चुनाव आयोग ने आह्वान किया है कि सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दल वोटरों को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक गाड़ी से नहीं ला सकेंगे। चुनाव आयोग के नियम के अनुसार किसी भी मतदाता को बस या अन्य वाहन में लाना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है। चेतावनी दी गई है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Latest Videos

5,30,85,566 मतदाता लेंगे चुनाव में हिस्सा
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लालच या धमकी के प्रभाव में आए बिना अपनी इच्छा से मतदान करें। इस चुनाव में 5,30,85,566 मतदाता हिस्सा लेंगे। इसमें 2,66,82,156 पुरुष, 2,63,98,483 महिला और 4,927 अन्य हैं। सोमवार शाम 6 बजे कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार बंद हो गया। इसके बाद राजनीतिक दल, उम्मीदवार और उनके समर्थक खुले तौर पर प्रचार नहीं कर पाएंगे। प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं और पर्चे बांट सकते हैं।

8-11 मई तक शराब बेचने पर रोक
चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 8 से 11 मई और 13 मई व 14 मई को शराब बेचने पर रोक लगाया है। 8 मई शाम 5 बजे से 11 मई सुबह 6 बजे तक शराब की बिक्री नहीं होगी। इसी तरह 13 मई सुबह 6 बजे से 14 मई तक शराब नहीं बेचा जा सकेगा।

13 मई को होगी वोटों की गिनती
कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन रिजल्ट आएंगे। चुनाव आयोग ने मतदान से लेकर वोटों की गिनती तक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?