Karnataka Election 2023: मैसूर में नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो, एक समर्थक ने फूल की जगह फेंका मोबाइल फोन

Published : Apr 30, 2023, 08:06 PM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 11:53 PM IST
PM Road show Maisur

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में रोड शो किया। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ी। पीएम ने प्रसिद्ध 'कोरती-कोल्हार दही' का स्वाद चखा।

मैसूर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को मैसूर में रोड शो किया। पीएम की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ी। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ट्रक पर बने रथ पर सवार हुए।

 

 

रोड शो के दौरान फूल की जगह फेंक दिया मोबाइल फोन
रोड शो में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोग फूलों की बारिश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी ओर एक मोबाइल फोन फेंका गया। फोन पीएम की गाड़ी पर गिरा। मोबाइल फोन फेंके जाने पर तुरंत मौके पर मौजूद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसने मोबाइल फोन फेंका था। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने गलती से फूलों की जगह अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था। वह पीएम मोदी का समर्थक है।

पीएम मोदी ने चखा 'कोराती-कोल्हार दही'

इससे पहले प्रधानमंत्री ने विजयपुरा के कोल्हार में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने प्रसिद्ध 'कोरती-कोल्हार दही' का स्वाद चखा। इस दही को भैंस के दूध से बनाया जाता है। इसे विशेष रूप से बनाए गए मिट्टी के बर्तन में जमाया जाता है। यह दही अपने अनोखे स्वाद के लिए लोकप्रिय है।

ओल्ड मैसूर में पीएम मोदी ने की तीन रैली

रविवार को प्रधानमंत्री ने दक्षिण कर्नाटक के ओल्ड मैसूर में तीन रैली की। इस क्षेत्र में भाजपा को कमजोर माना जाता है। भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के लिए वोक्कालिगा बहुल इस क्षेत्र में अधिक सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी हमेशा ''85 फीसदी कमीशन'' से जुड़ी रही है। इसका "शाही परिवार" हजारों करोड़ रुपए के घोटालों के सिलसिले में जमानत पर बाहर है।

नरेंद्र मोदी बोले-कर्नाटक का भाग्य कांग्रेस के हाथों में देने का जोखिम नहीं उठा सकते
प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह किया कि कर्नाटक के भाग्य को कांग्रेस के हाथों में देने का जोखिम नहीं उठा सकते। उन्होंने कांग्रेस को ऐसी पार्टी बताया जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली में बैठे एक परिवार की सेवा करना है। पीएम ने जद (एस) पर भी निशाना साधा और कहा कि यह पूरी तरह से एक परिवार की पार्टी है। इस पार्टी के बड़े चेहरे अपनी सारी ताकत अपने परिवार को बसाने में ही खर्च कर रहे हैं। पार्टी से जुड़ी ज्यादातर हेडलाइन यही होती है कि परिवार के किस सदस्य का पलड़ा भारी है। इस बात की चर्चा नहीं होती कि उनके पास लोगों के लिए क्या एजेंडा है।

पीएम बोले- सांप तो भगवान शिव का गहना है

कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए सांप वाले बयान पर भी पलवार किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है। ये कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं। सांप तो भगवान शिव की माला है और मेरे शिव तो आप यानी, जनता-जनार्दन हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया और बीजेपी संतुष्टिकरण पर बल दे रही है।

कांग्रेस के तुष्टिकरण के कारण एससी/एसटी, ओबीसी की एक बहुत बड़ी आबादी तक मूल सुविधाएं नहीं पहुंच पाई। हमारी सरकार ने गरीब को सुविधा भी दी है, उसका स्वाभिमान भी बढ़ाया है। पिछले 9 वर्षों में आपको बहन-बेटियों का सशक्तिकरण दिखा। हमारे यहां माताओं-बहनों के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं होती थी। हमने गरीबों के जो 4 करोड़ घर बनाए, उनमें से अधिकतर को बहनों के नाम रजिस्टर किया।"

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS