
नई दिल्ली। कोलकाता नगर निकाय (Kolkata Municipal Election) चुनाव में हार के बाद बीजेपी को कर्नाटक शहरी निकाय चुनावों (Karnataka Municipal elections) में भी जोरदार झटका लगा है। कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने एकतरफा जीत हासिल की है। निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 441 वार्ड्स में से 201 पर सफलता का परचम फहराया है।
सत्ताधारी बीजेपी को छोड़ा काफी पीछे
कांग्रेस ने 441 नगर परिषद सीटों में से 201 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को पीछे छोड़ दिया। निकाय चुनाव में बीजेपी को अभी तक 176 सीटों पर जीत हासिल हो पाई है। वहीं, जेडीएस (JDS) को 21 वार्डों पर और अन्य को 43 वार्डों पर जीत हासिल हुई है।
27 दिसंबर को हुए थे चुनाव
कर्नाटक में 58 शहरी स्थानीय निकायों के लिए मतदान 27 दिसंबर को विभिन्न शहरी निकायों के नौ वार्डों और 57 ग्राम पंचायतों के लिए उपचुनाव के साथ हुआ था। COVID-19 महामारी सहित विभिन्न कारणों से चुनावों में लगभग तीन साल की देरी हुई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.