
कर्नाटक। कर्नाटक में एक बेहद ही अजीबों-गरीब मामला सामने है। जहां एक पत्नी को अपने पति को लोन चुकाने के लिए कहना उसी पर ही भारी पड़ गया। गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की नाक काट डाली। चोट इतनी गंभीर आई कि उसे एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल इलाज के लिए रेफर करना पड़ा। ये पूरा मामला कर्नाटक के दावणगेरे जिले का बताया जा रहा है। कर्ज चुकाने को लेकर पति विजय और पत्नी विद्या में तीखा बहस हो गई। लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि विजय ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी नाक काट डाली।
विद्या और विजय के बीच पहले बहस शुरू हुई, जोकि गाली-गलौच में बदल गई। इसके बाद गुस्से में आकर पति विजय ने अपनी पत्नी पर शारीरिक तौर पर हमला करना शुरू कर दिया। जैसे ही झगड़ा आगे बढ़ा तभी विद्या जमीन पर गिर गई और विजय ने मौका पाते ही उसकी नाक का अगला हिस्सा काट लिया। पड़ोसियों की मदद से विद्या को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। ज्यादा चोट आने की वजह से बाद में विद्या को शिवमोग्गा के मेगन अस्पताल में ट्रांसफर किया गया।
ये भी पढ़ें-
पति के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
विद्या ने बिना देरी करें अपने पति विजय के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। विजय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 117(2), 351(2), और 352 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है।