आतंकियों ने किया था हमला, लेकिन दुकानदार की एक सलाह ने बचा ली शख्स की जान, मारे गए 6 साथी

Published : Nov 01, 2019, 01:58 PM IST
आतंकियों ने किया था हमला, लेकिन दुकानदार की एक सलाह ने बचा ली शख्स की जान, मारे गए 6 साथी

सार

कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं। अब इसी बौखलाहट को वे मजदूरों और व्यापारियों पर निकाल रहे हैं। मंगलवार को आतंकियों ने कुलगाम में पश्चिम बंगाल के 6 मजदूरों की हत्या कर दी थी।

मुर्शिदाबाद. कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं। अब इसी बौखलाहट को वे मजदूरों और व्यापारियों पर निकाल रहे हैं। मंगलवार को आतंकियों ने कुलगाम में पश्चिम बंगाल के 6 मजदूरों की हत्या कर दी थी। हालांकि, उनके एक साथी बशीरुल सरकार की जान बच गई। बशीरुल ने बताया कि उनकी जान एक कश्मीरी युवक के वजह से बची है।   

बशीरुल कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि वे उस रात चावल खरीदने गए थे। जब वे घर लौट रहे थे तभी एक पड़ोस के दुकानदार ने कहा कि तुम यहां से भाग जाओ। बस इस सलाह से ही उनकी जान बच गई। बशीरुल ने बताया,  'तुम यहां से भागो' इन्हीं शब्दों से मेरी जान बच गई।

'गोलियों की आवाज सुनकर कर समझ आया मामला'
सरकार ने बताया कि जब वह वहां से भाग रहा था, तो उसे गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसे सब कुछ समझ आ गया कि उसे दुकानदार ने भागने के लिए क्यों कहा। 

सदमे में है बशीरुल 
बशीरुल अपने साथियों की हत्या के बाद से सदमे में हैं। उनका कोलकाता में इलाज चल रहा है। बशीरुल को सोने में दिक्कत होती है। वे सोते-सोते अचानक डरकर जाग जाते हैं। कई बार वे अकेले रोते रहते हैं। 

आतंकियों ने बरसाई थीं गोलियां
कुलगाम में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, आतंकियों के हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुआ था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। हमले में मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे।

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान