अमरीन भट की हत्या करने वाले आतंकवादियों से अवंतीपोरा में चल रहा मुठभेड़, LeT आतंकवादियों ने की थी हत्या

बडगाम में हुई महिला टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या में शामिल आतंकवादियों को पुलिस ने घेर लिया है। गुरुवार की देर रात में मुठभेड़ शुरू हुआ।

श्रीनगर। महिला टीवी स्टार की हत्या करने वाले आतंकियों को पुलिस ने घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा जिले के अगंहंजीपोरा इलाके में गुरुवार रात मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर मुठभेड़ में आतंकियों के घिरे होने की बात कही है। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में घिरे आतंकी टीवी स्टार अमरीन भट के हत्यारे हैं। 

कश्मीर जोन की पुलिस ने किया ट्वीट

Latest Videos

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि...अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे की जानकारी का पालन किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट के दोनों हत्यारे (लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी) अवंतीपोरा मुठभेड़ में फंस गए हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने अबतक 26 विदेशी आंतकवादी मारे

इससे पहले दिन में, कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समूहों से जुड़े 26 विदेशी आतंकवादी जनवरी से मारे गए हैं। कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के साथ लश्कर के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साल अब तक 26 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। विजय कुमार ने कहा कि मारे गए विदेशी आतंकवादियों में से 14 मसूद अजहर द्वारा स्थापित जैश के थे, जबकि 12 हाफिज मोहम्मद सईद द्वारा स्थापित लश्कर से जुड़े थे।

राहुल भट के हत्यारों को भी मार गिराया

कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में कथित रूप से शामिल लश्कर के दो आतंकवादी 13 मई को बांदीपोरा जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए थे।

राहुल भट के बाद अमरीन भट को बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों ने बुधवार को एक महिला टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में अमरीन भट का नाबालिग भतीजा फरहान जुबैर उम्र 10 साल, भी गोली लगने से घायल हो गया था। घटना मध्य कश्मीर जिले के हशूरा चदूरा इलाके की है। अमरीन उभरती हुई टीवी कलाकार के साथ ही सोशल मीडिया स्टार भी थी। इसके पहले आतंकवादियों ने बडगाम में ही एक तहसील कार्यालय में घुसकर सरकारी कमर्चारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले बुलंद हैं। वह पिछले कुछ महीनों से कश्मीरी पंडितों और प्रवासी श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

तमिलनाडु को पीएम का 31 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, जानिए प्रमुख प्वाइंट्स

BJP नेता ने सुप्रिया सुले से कहा-घर जाकर खाना बनाईए, पति बोला-गृहणी होने पर गर्व, पाटिल सीखें चपाती बनाना

पीएम मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड के रूप में मिली एक लाख रुपये की रकम पीएम केयर्स फंड को डोनेट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!