कठुआ एनकाउंटर में 3 सुरक्षाकर्मी मारे गए, 2 टेररिस्ट ढेर, 4 दिनों से ऑपरेशन जारी

Published : Mar 27, 2025, 08:57 PM ISTUpdated : Mar 27, 2025, 10:57 PM IST
jammu kashmir terrorists fired in Nowgam Two Police personnel lost their lives KPP

सार

Kathua encounter: Kathua जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण Encounter हुआ, जिसमें 2 आतंकी ढेर हो गए, जबकि 3 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG, Indian Army, BSF और CRPF के संयुक्त प्रयास से चलाया गया।

Kathua encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घटी जुठाना (Ghati Juthana) इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्सेस के 3 जवान भी मारे गए हैं। ऑपरेशन में एसओजी (SOG) के साथ-साथ इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ और बीएसएफ की टीमें शामिल थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सिक्योरिटी फोर्सेस पर हमला कर दिया। फायरिंग के जवाब में सिक्योरिटी फोर्सेस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस एनकाउंटर में कई आतंकवादी मारे गए।

3 सुरक्षाकर्मी मारे गए, ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के दौरान एक SDPO समेत 3 सुरक्षाकर्मी एक जगह पर फंस गए थे। आतंकवादियों के हमले में तीनों सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेराबंदी (Cordon and Search Operation) कर लिया है और एनकाउंटर जारी है।

पहले भी आतंकी मूवमेंट के मिले थे सुराग

रविवार को हीरानगर सेक्टर में भी एक आतंकी ग्रुप को देखा गया था लेकिन वे घेराबंदी से बचकर निकल गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने हाई-टेक सर्विलांस की मदद से इलाके में हेलीकॉप्टर, UAVs, ड्रोन्स के जरिए आतंकियों की तलाश शुरू की थी।

IEDs और हथियार बरामद

इस सर्च ऑपरेशन में M4 कारबाइन की 4 लोडेड मैगजीन, 2 ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, IED बनाने का सामान, फूड पैकेट और अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि ये आतंकी शनिवार को घुसपैठ कर चुके थे और जंगल के रास्ते आगे बढ़ने की फिराक में थे।

DGP और IG की निगरानी में ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात और आईजी (IG) भीम सेन तूती बीते 4 दिनों से कठुआ में इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षाबल पूरे इलाके को खंगाल रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि केंद्र शासित राज्य से एक-एक आतंकवादी के खात्मे तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा।

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC