26 अप्रैल को केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में किया था 1.34 करोड़ वैक्सीन ऑर्डर का दावा, संबित ने खोल दी 'पोल'

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वैक्सीनेशन खरीदी में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बता दें कि 26 अप्रैल को केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया था दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन संबित पात्रा ने इसे झूठ बताया है। पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ साढ़े 5 लाख वैक्सीन डोज का ही ऑर्डर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 10:17 AM IST / Updated: May 17 2021, 11:41 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार करीब रोज ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही है। कभी ऑक्सीजन की कमी, तो वैक्सीनेशन को लेकर। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक कमेटी बना दी है, इसलिए अब दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगी है। लेकिन उसका यह पैंतरा उल्टा पड़ गया है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वैक्सीनेशन खरीदी में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बता दें कि 26 अप्रैल को केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया था दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन संबित पात्रा ने इसे झूठ बताया है। पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ साढ़े 5 लाख वैक्सीन डोज का ही ऑर्डर दिया है।

Latest Videos

ऑक्सीजन पर दिल्ली के तेवर ठंडे पड़े
सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न राज्यों को मिल रहे ऑक्सीजन के कोटे पर नजर रखने एक समिति की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के तेवर ठंडे पड़ गए हैं। दिल्ली के द्वारका कार्मेल स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का दौरा करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा-दिल्ली में मरीज़ों की संख्या घटी है और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। आज दिल्ली को जो ऑक्सीजन मिल रही है वो अस्पतालों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए सही है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?