Kerala: आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर 11 साल के बच्चे को मार डाला, मदद के लिए चीख भी नहीं पाया मासूम

केरल के कन्नूर जिले के मुजाप्पिलंगड में 11 साल के एक बच्चे को कुत्तों ने मार डाला। बच्चा मूक बधिर था, जिसके चलते वह मदद के लिए चीख भी नहीं पाया।

कन्नूर। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) अमेरिका में केरल मॉडल की जमकर तारीफ कर रहे थे। इसके अगले ही दिन राज्य में ऐसी घटना हो गई कि उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, केरल में आवारा कुत्तों की समस्या से सरकार निपटने में नाकाम रही है। इसके चलते लोग की मौतें हो रहीं है। सोमवार को एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई। कन्नूर जिले में आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर एक 11 साल के बच्चे को मार डाला। बच्चा दिव्यांग था। वह सुन और बोल नहीं पाता था। कुत्तों ने हमला किया तो वह चीखकर अपने लिए मदद भी नहीं मांग सका।

Latest Videos

शाम पांच बजे से लापता था बच्चा, तलाश हुई तो लहूलुहान मिला

बच्चा कन्नूर के मुजाप्पिलंगड का रहने वाला था। उसकी पहचान निहाल के रूप में हुई है। रविवार शाम 5 बजे से निहाल लापता था। वह घर के बाहर खेल रहा था इसके बाद लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की तलाश की तो वह शाम करीब 8:30 बजे अपने घर से करीब 500 मीटर दूर एक सुनसान घर के गेट पर मिला। वह खून से लथपथ था। बच्चे के पूरे शरीर पर कुत्ते के काटने के निशान थे।

परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए थालास्सेरी अस्पताल भेजा गया। बच्चे के पिता विदेश में रहकर काम करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलने पर वह घर के लिए निकल गए हैं। सोमवार सुबह बच्चे का पोस्टमॉर्टम हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh