केरल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस स्टेशन में कुछ पुलिसकर्मियों ने चिकन करी बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद तो उन पुलिस वालों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी।
Kerala Police News. कभी-कभी पुलिसवालों के लिए अपना मनपसंद भोजन पकाकर खाना भी मुश्किल में डाल देता है। ऐसा ही एक वाकया केरल में सामने आया है। वहां के एक पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने अपना मनपसंद चिकन करी पकाया जिसका वीडियो किसी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बड़े अधिकारियों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने पुलिसकर्मियों ने एक्सप्लेनेशन मांग लिया है।
केरल के किस पुलिस स्टेशन का है मामला
यह मामला केरल के एलावुमथिट्टा पुलिस थाना का है। यहां के पथानामथिट्टा जिले के पुलिस स्टेशन के अंदर टैपिओका और चिकन करी पकाया था। तब पुलिसकर्मियों के खाना पकाने की यह स्किल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे नाराज एक शीर्ष अधिकारी ने पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है। अब हालात यह है कि एलावुमथिट्टा पुलिस स्टेशन के अंदर टैपिओका और चिकन करी पकाने वाले पुलिसकर्मी मुसीबत में फंस गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर चिकन करी और टैपिओका बनाने और खाने का वीडियो वायरल हो गया है। ड्यूटी के दौरान खाना बनाने को लेकर दक्षिण क्षेत्र के आईजी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। हालांकि इस वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं पुलिसकर्मियों को पॉजिटीव रिस्पांस भी मिल रहा है। हालांकि अब लोगों का ध्यान इस बात पर है कि क्या वाकई में पुलिस के आलाधिकारी सिर्फ खाना बनाने और खाने पर भी पुलिसकर्मियों को पनिशमेंट देंगे।
क्या होता है टैपिओका चिकन करी
यह केरल का सबसे मशहूर डिश होता है टैपिओका मतलब साबूदाना। साबूदाना के पकौड़ों को चिकन करी के साथ मिक्स करके बनाया और परोसा जाता है। यह मशहूर डिश केरल में काफी पसंद की जाती है। यही डिश बनाते समय केरल के पुलिसकर्मियों ने वीडियो शूट किया लेकिन अब उन्हें जवाब देना पड़ रहा है। हालांकि पब्लिक से उन्हें प्रशंसा ही मिल रही है।
यह भी पढ़ें
आपको क्यों यूज करना चाहिए पीतल के बर्तन? यह 7 फायदेमंद कारण जानकर रह जाएंगे हैरान