केरल सरकार: कोरोना संकट से निपटने बजट में 20000 करोड़ के पैकेज की घोषणा, वैक्सीनेशन के लिए अलग से 1000 करोड़

Published : Jun 04, 2021, 12:04 PM ISTUpdated : Jun 04, 2021, 12:08 PM IST
केरल सरकार: कोरोना संकट से निपटने बजट में 20000 करोड़ के पैकेज की घोषणा, वैक्सीनेशन के लिए अलग से 1000 करोड़

सार

केरल में दुबारा सत्ता में आई पिनराई विजयन ने शुक्रवार का अपना बजट पेश किया। वित्त मंत्री केएन बालागोपाल ने बजट पेश करते हुए कोरोना संक्रमण से निपटने 20000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की। वहीं, निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए भी 1000 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।

तिरुवनंतपुरम, केरल. कोरोना की दूसरी लहर से उबरने केरल सरकार ने अपने बजट में 20000 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए चलाए जा रहे नि:शुल्क वैक्सीनेशन के लिए भी अलग से 1000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। वित्तमंत्री केएन बालागोपाल ने शुक्रवार को पिनराई विजयन सरकार की दूसरी पारी का पहला बजट पेश किया।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस
केरल ने अपने इस बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन से जुड़े आवश्यक उपकरण और सुविधाओं को बढ़ाने 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले के बजट में भी सरकार ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए 20000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया था। दूसरी लहर से निपटने के लिए भी इतना ही बजट दिया गया है। बजट में चक्रवात आदि से प्रभावित तटीय क्षेत्रों के पुनरद्धार के लिए भी पैकेज दिया गया। इसमें समुद्र के रास्ते होने वाली घुसपैठ रोकने पर भी जोर है। 

बजट में स्वास्थ्य से संबंधित इमरजेंसी के लिए 2800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 8900 करोड़ रुपए लोगों के पुनरउद्धार के लिए रखे गए हैं। वहीं, विभिन्न कर्जों और ब्याज पर सब्सिडी के लिए 8300 करोड़ रुपए रखे गए हैं।


 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...