केरल : कृषि कानूनों के विरोध में विशेष सत्र बुलाने की राज्य सरकार की मांग राज्यपाल ने ठुकराई

कृषि कानूनों को लेकर अब केरल में राज्य सरकार और राज्यपाल आमने सामने आ गए हैं। दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एलडीएफ सरकार के विशेष सत्र बुलाने की मांग को ठुकरा दिया। पी विजयन सरकार ने केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 3:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम. कृषि कानूनों को लेकर अब केरल में राज्य सरकार और राज्यपाल आमने सामने आ गए हैं। दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एलडीएफ सरकार के विशेष सत्र बुलाने की मांग को ठुकरा दिया। पी विजयन सरकार ने केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।   

राज्यपाल के इस फैसले पर सीपीआई ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। कांग्रेस नेता केसी जोसफ ने कहा, राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उनका फैसला स्वीकार्य करने योग्य नहीं है। 

Latest Videos

प्रस्ताव पास करने की मांग कर रहा विपक्ष
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टी कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने की मांग कर रही हैं। 140 विधानसभा सीटों वाले राज्य में भाजपा का सिर्फ एक विधायक है। वहीं, राज्य सरकार एक घंटे का विशेष सत्र बुलाने की योजना बना रही थी। ताकि बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जा सके। लेकिन राज्यपाल के इस फैसले ने योजना पर पानी फेर दिया। 

इससे पहले भाजपा ने इसे राजनीति से प्रेरित फैसला बताते हुए इस कदम की आलोचना की थी। भाजपा ने कहा था कि यह एक राजनीतिक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है। यह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने जैसा ही निरर्थक है। इससे पहले राज्य सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos