मदद का मरहमः केरल में अनाथ हुए बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन, 2000 रुपये मंथली, 3 लाख रुपये तत्काल

Published : May 27, 2021, 10:43 PM IST
मदद का मरहमः केरल में अनाथ हुए बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन, 2000 रुपये मंथली, 3 लाख रुपये तत्काल

सार

केरल के मुख्यमंत्री पी.वियजन ने बताया कि कोविड महामारी की वजह से जो भी बच्चे राज्य में अनाथ हुए हैं उनका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। 

तिरूअनंतपुरम। केरल सरकार ने कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को फ्री एजुकेशन के साथ तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। राज्य सरकार अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 2000 रुपये भी देगी।

ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करेगी सरकार

केरल के मुख्यमंत्री पी.वियजन ने बताया कि कोविड महामारी की वजह से जो भी बच्चे राज्य में अनाथ हुए हैं उनका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इन बच्चों को 18 साल तक राज्य सरकार हर महीना 2000 रुपये की ओर से दिया जाएगा। इसके अलावा इन बच्चों को ग्रेजुएशन तक की शिक्षा का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

 

एकमुश्त 3 लाख रुपये भी तत्काल मिलेगा

राज्य सरकार की ओर से अनाथ हुए प्रत्येक बच्चे को तीन लाख रुपये एकमुश्त भी दिया जाएगा। 

केरल में बढ़ रहे मामले

पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना की वजह से 181 लोगों की जान गई है। जबकि 24166 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। राज्य में 2, 41,966 कोरोना के एक्विट केस हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?