Video Viral: सुबह 11.15 बजे-3 SUV और हाईवे पर लूट लिया 1.8 करोड़ का सोना

त्रिशूर में दिनदहाड़े एक सोने के व्यापारी को रोककर 12 लोगों के एक समूह ने 1.84 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। यह घटना डैशकैम में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 10:35 AM IST

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। एक सोने के व्यापारी और उनके सहयोगी को तीन कारों में सवार 12 लोगों के एक समूह ने हाईवे पर रोककर उनके पास से सोने के आभूषण लूट लिए। यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आरोपी तीन एसयूवी कारों में सवार होकर सोने के व्यापारी की कार का पीछा कर रहे थे और निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास एक संकरी सड़क पर कार को रोककर डकैती को अंजाम दिया। पहले दो लोगों का अपहरण कर बदमाशों ने उनके पास से सोने के आभूषण लूट लिए और बाद में उन्हें छोड़ दिया। यह घटना केरल के कुट्टिरन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। 

बुधवार सुबह करीब 11.15 बजे नकाब पहने बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। कोयंबटूर से तैयार सोना लेकर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को दो इनोवा और एक रेनॉल्ट ट्राइबर कार में सवार बदमाशों ने रोक लिया। कार रोकते ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।

Latest Videos

 

सोने के व्यापारी अरुण सन्नी और उनके सहयोगी रोजी थॉमस इस डकैती का शिकार हुए। आरोपियों ने उन्हें चाकू और हथौड़े दिखाकर धमकाया। इसके बाद पीड़ित कार से उतर गए, तो उन्हें दूसरी कार में बिठाकर आरोपी सोना और कार लेकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित अरुण सन्नी को पुत्तूर में और रोजी थॉमस को पल्लियक्कर में कार से उतार दिया। यह पूरी घटना इसी रास्ते पर पीछे से आ रही एक गाड़ी के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों ने कुल 1.84 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए हैं। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!