Video Viral: सुबह 11.15 बजे-3 SUV और हाईवे पर लूट लिया 1.8 करोड़ का सोना

Published : Sep 27, 2024, 04:05 PM IST
Video Viral: सुबह 11.15 बजे-3 SUV और हाईवे पर लूट लिया 1.8 करोड़ का सोना

सार

त्रिशूर में दिनदहाड़े एक सोने के व्यापारी को रोककर 12 लोगों के एक समूह ने 1.84 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। यह घटना डैशकैम में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। एक सोने के व्यापारी और उनके सहयोगी को तीन कारों में सवार 12 लोगों के एक समूह ने हाईवे पर रोककर उनके पास से सोने के आभूषण लूट लिए। यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आरोपी तीन एसयूवी कारों में सवार होकर सोने के व्यापारी की कार का पीछा कर रहे थे और निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास एक संकरी सड़क पर कार को रोककर डकैती को अंजाम दिया। पहले दो लोगों का अपहरण कर बदमाशों ने उनके पास से सोने के आभूषण लूट लिए और बाद में उन्हें छोड़ दिया। यह घटना केरल के कुट्टिरन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। 

बुधवार सुबह करीब 11.15 बजे नकाब पहने बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। कोयंबटूर से तैयार सोना लेकर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को दो इनोवा और एक रेनॉल्ट ट्राइबर कार में सवार बदमाशों ने रोक लिया। कार रोकते ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।

 

सोने के व्यापारी अरुण सन्नी और उनके सहयोगी रोजी थॉमस इस डकैती का शिकार हुए। आरोपियों ने उन्हें चाकू और हथौड़े दिखाकर धमकाया। इसके बाद पीड़ित कार से उतर गए, तो उन्हें दूसरी कार में बिठाकर आरोपी सोना और कार लेकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित अरुण सन्नी को पुत्तूर में और रोजी थॉमस को पल्लियक्कर में कार से उतार दिया। यह पूरी घटना इसी रास्ते पर पीछे से आ रही एक गाड़ी के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों ने कुल 1.84 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत