
मलप्पुरम। केरल (Kerala) के मलप्पुरम में एक व्यक्ति ने गुरुवार को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। उसने अपनी पत्नी और एक बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया। उसकी साजिश थी कि पूरा परिवार खत्म हो जाए, लेकिन एक बच्ची बच गई। वह जलने से गंभीर रूप से घायल है। पत्नी और बेटियों को जलाने के बाद उसने कुआं में कूदकर जान दे दी।
घटना कोंडीपरम्बा की है। पत्नी और बेटी को मारने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद के रूप में हुई है। उसने सामान ढोने वाले तीन पहिए वाले ऑटो में मौत का सामान फिट किया था। मोहम्मद सुबह कासरगोड से आया था। वह ऑटो लेकर अपने घर गया और पत्नी और दो बेटियों को बुलाकर बैठा लिया। तीनों जैसे ही बैठे ऑटो में आग लग गई। वे समय रहत ऑटो से निकल नहीं पाए और जलने लगे। मोहम्मद की पत्नी और उसकी 11 साल की बेटी की जलने से मौत हो गई। वहीं, 5 साल की बेटी को गंभीर स्थित में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- हिंदू पति को बचाने बदमाशों से भिड़ी मुस्लिम महिला, रिकॉर्डिंग में मस्त भीड़ के सामने युवक को मौत आने तक मारा
ऑटो में रखा था विस्फोटक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद ने ऑटो में विस्फोटक रखा था। उसने विस्फोटक को इस तरह जोड़ रखा था कि पत्नी और बेटियों के बैठने के तुरंत बाद ऑटो में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पत्नी और बेटियों को जलाने के बाद मोहम्मद ने पास के एक कुआं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मोहम्मद ने घटना को क्यों अंजाम दिया इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। उसके खिलाफ पहले पॉस्को के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही घटना के कारण का पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें- NIA ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया- मनसुख हिरेन को मारने के लिए सचिन वाजे ने प्रदीप शर्मा को दिए 45 लाख रुपए
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.