Kerala Mass Murder: अकेली नहीं रह सकती प्रेमिका, इसलिए मार डाला, हत्यारे का खौफनाक खुलासा

केरल में एक युवक ने अपनी प्रेमिका समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमिका उसके बिना जी नहीं सकती थी, इसलिए उसे भी मार डाला। युवक ने नशीली दवाओं का सेवन किया था।

Kerala Mass Murder: केरल में 5 लोगों की हत्या करने वाले 23 साल के युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को सनसनीखेज जानकारी दी है। युवक ने अपनी प्रेमिका की भी हत्या कर दी। इसके बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह अकेले नहीं जी पाती इसलिए मार डाला।

इस युवक ने अपनी दादी, चाचा, चाची, 13 साल के भाई और अपनी प्रेमिका की हत्या की। उसने अपनी मां की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई। तिरुवनंतपुरम के पास स्थित वेंजारामूडु क्षेत्र के तीन घरों में युवक ने इन लोगों को मारा। घरों के बीच की दूरी 20-25 किलोमीटर है।

Latest Videos

आरोपी ने किया था नशीली दवाओं का सेवन

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों युवक ने बताया है कि उसने अपनी लवर को इसलिए मारा कि वह उसके बिना अकेले नहीं जी पाती। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी द्वारा नशीली दवाओं के सेवन के सबूत मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि ड्रग इस्तेमाल के सबूत मिले हैं। वैज्ञानिक जांच के बाद ही ड्रग की सही प्रकृति का पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अब केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़, मंत्री बोलीं-मेरी बेटी सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा

मंत्री जी आर अनिल बोले-पहले से की गई हत्या की प्लानिंग

केरल के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी आर अनिल ने हत्या के एक स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हत्याएं “क्रूर और पूर्व नियोजित” प्रतीत होती हैं। इसके लिए अचानक फैसला नहीं लिया गया था। इस बीच, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आरोपी ऐसा अपराध कर सकता है।

यह भी पढ़ें- मां को दांत से काटा, कहा- ‘मैं तुम्हारा खून पी…’ बेटी ने क्रूरता की सारी हदें की पार

आरोपी के घर के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने ऐसा किया। वह एक अच्छा लड़का था। उसके बारे में हम एक भी बुरी बात नहीं कह सकते।"

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र