Kerala Ragging Horror: प्राइवेट पार्ट से लटकाए डंबल, चीर दिया शरीर, यूं खुली खौफनाक रैगिंग की पोल

Published : Feb 12, 2025, 02:59 PM IST
Kerala nursing college ragging

सार

केरल के एक नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ बर्बर रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्रों के शरीर पर कट लगाकर लोशन लगाने और प्राइवेट पार्ट से डंबल लटकाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने पांच सीनियर छात्रों को गिरफ्तार किया है।

Kerala Ragging Horror: केरल के कोट्टायम जिले के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ बेहद बर्बर तरीके से रैगिंग की गई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पांच छात्रों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रैंगिंग के शिकार छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर यह मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पढ़ने पाले थर्ड ईयर के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सैमुअल जॉनसन, एनएस जीवा, केपी राहुल राज, सी रिजिल जिथ और विवेक एनपी के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच सीनियर छात्रों का यह समूह नवंबर 2024 से फर्स्ट ईयर के छात्रों को रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित कर रहा था। जब मामला हद से आगे बढ़ा तो तीन पीड़ित छात्रों ने पास के गांधीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी।

जूनियर्स के शरीर काटकर लोशन लगाते थे सीनियर छात्र

पुलिस ने बताया कि आरोपी जूनियर्स के शरीर पर कट लगाते थे। उन कटों पर लोशन लगाते थे। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाते थे तो आरोपी उनके मुंह और शरीर के अंगों पर भी क्रीम लगा देते थे।

छात्रों को नंगा कर प्राइवेट पार्ट से लटकाए डंबल

शिकायत में यह भी कहा गया है कि छात्रों को नंगा किया गया और उनके प्राइवेट पार्ट से डंबल लटका दिए गए। आरोपियों ने कंपास समेत स्टेशनरी उपकरणों से भी उन्हें घायल किया। कॉलेज ने मामले में आरोपी पांचों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। एंटी-रैगिंग एक्ट के अनुसार जांच के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- पत्नी-प्रेमी ने मिलकर पति को मारा, स्कूटी पर ले जाकर फेंका शव

प्रभारी प्राचार्य डॉ. लिनी जोसेफ ने कहा कि छात्रों ने कॉलेज को रैगिंग के बारे में सूचित नहीं किया था। उनके परिजनों ने क्लास टीचर को फोन करके इस बारे में बताया। शिकायत मिलने के बाद जांच और कार्रवाई की गई। हमने छात्रों को निलंबित कर दिया है। शिकायत गांधीनगर एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) और कोट्टायम पुलिस अधीक्षक को भेज दिया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रों और आरोपियों से पूछताछ की है।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?