एयर इंडिया एक्सप्रेस के दरवाजे को खोलने जा रहा था पैसेंजर, अब मुश्किल में जान

Published : Aug 11, 2024, 03:08 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 03:09 PM IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस के दरवाजे को खोलने जा रहा था पैसेंजर, अब मुश्किल में जान

सार

शुक्रवार को कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में यह घटना घटी।

दम्माम: उड़ान भरते एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाले मलयाली युवक पर केस दर्ज किया गया है। कासरगोड बोविकानम निवासी टी. सुधीश (36) के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

दम्माम से कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले विमान में शुक्रवार को यह घटना घटी। आरोप है कि युवक ने हवा में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का पिछला एक्जिट डोर खोलने की कोशिश कर विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने का प्रयास किया। बाद में विमान के उतरने पर युवक को थाने ले जाया गया। 

हवाई अड्डे पर बैगेज कैरोसेल में फंसने से महिला की दर्दनाक मौत

शिकागो: हवाई अड्डे पर बैगेज कैरोसेल में फंसने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शिकागो ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। घटना गुरुवार की है।

महिला का कपड़ा बैगेज कैरोसेल में फंस गया। इसके बाद महिला मशीन में फंस गई। मृतका 57 वर्षीय महिला थी। घटना सुबह 7.45 बजे की है। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं टर्मिनल 5 पर पहुंचीं। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने देखा कि महिला सामान उठाने वाली कन्वेयर बेल्ट सिस्टम में फंसी हुई है।

महिला को बाहर निकालकर मौके पर ही इलाज मुहैया कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि निगरानी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला तड़के 2.27 बजे प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हुई थी। शिकागो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट