हिमाचल विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तानी झंडे, कुमार विश्वास ने कहा- मेरी चेतावनी याद रखे देश

हिमाचल विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तानी झंडे (Khalistani flags) लगे मिलने के मामले में कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा है कि देश मेरी चेतावनी याद रखे। पंजाब चुनाव के वक्त कहा था, उसकी अब दूसरे प्रदेश पर नजर है।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2022 9:58 AM IST

नई दिल्ली। रविवार सुबह धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तानी झंडे (Khalistani flags) लगे मिले। दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस आई और झंडों को हटा दिया। दीवार से नारे को भी मिटा दिया गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

इस बीच प्रसिद्ध कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने घटना को लेकर ट्वीट किया है। खालिस्तानी झंडे संबंधी खबर का हवाला देते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, "देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब (पंजाब विधानसभा चुनाव) के वक्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नजर है। मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं।"

Latest Videos

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल की ओर किया इशारा
अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने किसी व्यक्ति, पार्टी या संगठन का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया, लेकिन पंजाब का जिक्र कर उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा किया है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों से संबंध रखने का आरोप लगाया था। 

विश्वास ने कहा था- खालिस्तान समर्थकों से मिलते थे केजरीवाल
कुमार विश्वास ने कहा था कि 2017 में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान खालिस्तान समर्थक अरविंद केजरीवाल के घर आते थे। वे लोग बैठकें करते थे। मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था। मैंने इसपर आपत्ति उठाई तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया था। मैंने उनके घर पर एक दिन मीटिंग रंगे हाथ पकड़ी थी। बाहर एक गार्ड खड़ा था। उसने कहा था कि अंदर नहीं जा सकते, मीटिंग चल रही है। मैंने उसे धक्का दिया और अंदर जाकर देखा तो वही लोग बैठे थे। मैंने कहा था कि किनके साथ मिलना है। इस पर उन्होंने कहा था कि नहीं...नहीं...कुछ नहीं...कुछ नहीं...। इसका बड़ा फायदा होगा। 

यह भी पढ़ें- धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा गेट पर लगाए खालिस्तानी झंडे, सीएम ने कहा-दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

विश्वास ने कहा था कि मैं उन्हें (अरविंद केजरीवाल) चुनौती देता हूं। वह खालिस्तान के विरोध में बयान देकर बताएं। वे इधर-उधर की बात नहीं करें। यह बताएं कि खालिस्तान के विरोध में उनका क्या बयान है। यह बताएं कि उनके घर पर लोग आते थे या नहीं। बता दें, नहीं तो मैं बता दूंगा। 

यह भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडे: CM ने दिया सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश, कहा- जल्द पकड़े जाएंगे दोषी

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule