गणतंत्र दिवस परेड में आतंकी हमले की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने निज्जर की हत्या का बदला लेने का किया ऐलान

पन्नू की धमकियों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा कड़ी करने के साथ मॉनिटरिंग पैनी कर दी गई है।

Republic Day Parade: सिख फॉर जस्टिस का संस्थापक, भारतीय आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर से भारत को धमकी दी है। पन्नू ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हमले की धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी ने यह कहा कि वह हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला गणतंत्र दिवस परेड के दौरान लेगा। हालांकि, पन्नू की धमकियों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा कड़ी करने के साथ मॉनिटरिंग पैनी कर दी गई है।

18 जून को कर दी गई थी निज्जर की हत्या

Latest Videos

आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सरे के एक गुरुद्वारा के बाहर कर दी गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि, इस हत्या का आरोप कनाडा सरकार ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों पर लगाया था। निज्जर, सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था। सिख फॉर जस्टिस, भारत में प्रतिबंधित संस्था है। उसे अवैध गतिविधियों में शामिल होने पर 10 जुलाई 2019 को प्रतिबंधित किया गया था। आतंकी संगठन के फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने 1 जुलाई 2020 को फरार घोषित किया गया था।

निज्जर की हत्या के बाद पन्नू लगातार दे रहा धमकी

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत के खिलाफ बोल रहा है। बीते साल दिसंबर में उसने संसद पर हमले की धमकी दी थी। उसके पहले पन्नू ने नवम्बर 2023 में सिखों को एयर इंडिया में उड़ान न भरने की धमकी दी थी। पन्नू ने धमकी दी थी कि एयर इंडिया 19 नवम्बर के बाद ऑपरेट नहीं हो पाएगा। इसी तरह सितंबर 2023 में पन्नू ने हिंदू-कनाडियन को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी।

पन्नू 2019 से एनआईए की रडार पर

गुरपतवंत सिंह पन्नू 2019 में पहली बार एनआईए की रडार पर आया था। बीते साल एनआईए ने पन्नू के अमृतसर स्थित घर और जमीन को अटैच किया था। इसके पहले भी उसकी तीन प्रॉपर्टी को एनआईए ने कब्जा में ले लिया था।

यह भी पढ़ें:

ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना की सफाई का दिया सुप्रीम कोर्ट ने आदेश, शिवलिंग मिलने के बाद हिंदू पक्ष पहुंचा था कोर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़