खेलो इंडिया विंटर गेम्स में बोले मोदी-गुलमर्ग में भले सर्दी हो, लेकिन जोश हर भारतीय महसूस कर रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि गुलमर्ग में भले सर्दी हो, लेकिन आपका जोश हर भारतीय महसूस कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 6:49 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 03:20 PM IST

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने घाटी में शांति का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर अब शांति की बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है। मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि गुलमर्ग में भले सर्दी हो, लेकिन आपका जोश हर भारतीय महसूस कर रहा है। मोदी ने कहा है कि गुलमर्ग में हो रहे ये खेल दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की नई बुलंदियां छूने के लिए कितना तत्पर है। इससे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को भी नई ऊर्जा और उत्साह मिलने वाला है। बात दें कि विंटर गेम्स 26 फरवरी से 2 मार्च तक चलेंगे। इसमें 27 राज्यों के करीब 1200 खिलाड़ी शामिल होंगे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू इस समय यही मौजूद हैं।

मोदी ने कहा

Latest Videos

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया