
महाराष्ट्र. नागपुर में 7 साल का एक बच्चा अचानक घर से गायब हो गया। मां-पिता ने खोजबीन की। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर अचानक अगले दिन वह घर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। खून से लथपथ, बेसुध हालत में बच्चे को देखकर मां फूट-फूटकर रोने लगी। फिर पड़ताल हुई तो पता चला कि उसे एक शराबी ने किडनैप किया था।
घर के बाहर खेल रहा बच्चा
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां बाइक पर सवार होकर आरोपी आया। उसने आस-पास देखा, फिर मौके का फायदा उठाकर बच्चे का मुंह दबाया और जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया।
अपहरण के बाद बस स्टॉप गया
पुलिस ने बताया, बच्चे का अपहरण के बाद आरोपी उसे लेकर शराब की दुकान पर गया। वहां उससे शराब की बॉटल और ग्लास खरीदने के लिए भेजा। बच्चा खराब खरीदकर लाया। इसके बाद उसने बच्चे को कहा कि वह शराब को ग्लास में डाले। बच्चे ने ऐसा करने से मना कर दिया। इससे आरोपी भड़क गया।
लोहे की रॉड से बुरी तरह से मारा
शराब सर्व करने से मान करने पर आरोपी ने मासूम को बुरी तरह से लोहे की रॉड से मारा। मारते-मारते खून तक निकाल दिया। उसके हाथ-पैर में घाव के निशान बन गए।
खून में सना हुआ झाड़ियों में मिला मासूम
बुरी तरह से मारने के बाद आरोपी ने बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया। इधर मां-पिता बच्चे को खोज रहे थे। उन्होंने बच्चे को झाड़ियों में देखा और तुरन्त अस्पताल ले गए। दूसरी तरफ पुलिस ने भी आरोपी की खोज शुरू कर दी थी। पड़ताल करने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.